प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर 21c में शिव जयंती के उपलक्ष में 24 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा ( एम एल ए बड़खल विधानसभा ), एकॉर्ड सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री युवराज सिंह उपस्थित रहे। श्रीमती सीमा त्रिखा ने सभी को शिव जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे ब्रह्मा कुमारीज विद्यालय में आकर बहुत अच्छा लगता है। यहां आकर मुझे पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है और ब्रम्हाकुमारी बहनों से मेरा बहुत दिल का स्नेह है।
डॉक्टर युवराज ने कहा यहां आकर तन मन की शांति मिलती है ,खुशी मिलती है और इससे व्यक्ति बहुत स्वस्थ महसूस करता है तो सबको प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए। राजयोगिनी हरीश दीदी जी ने सभी को शिवरात्रि का महत्व बताया।
परमात्मा शिव जो हम सबके पिता हैं उन पर हमें अपने अंदर के कमी कमजोरियों का दान करना है। और उनसे गुण और शक्तियां प्राप्त करने हैं। विदर्भ महाराष्ट्र से पधारे बीके अविनाश ने इस सुरमय में संगीत संध्या में शिव के गीतों द्वारा सभी का मन मोह लिया। Bk मधु ने बताया आंतरिक खुशी कैसे प्राप्त करें। खुशी हमारा स्वभाव है यह हमारे अंदर है यह बाहर नहीं है। बी के प्रीति बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। Bk ज्योति बहन ने सभी मेहमानों का तिलक व गुलदस्तों से स्वागत किया। बच्चों ने सुंदर नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। राधे कृष्णा की झांकी सजाई गई व सभी ने रास भी किया। और अंत में सबने ईश्वरीय प्रसाद ग्रहण किया।