नई दिल्ली/फरीदाबाद l मुख्यमंत्री के नवनियुक्त मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली को हरियाणा भवन में औपचारिक मुलाकात के दौरान न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
औपचारिक मुलाकात के दौरान पत्रकार प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव की उपस्थिति में 20 पत्रकारों ने संयुक्त रूप से बधाई दी और उसके पश्चात वह दूसरे से रूबरू हुए अर्थात एक दूसरे से परिचय लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथी राजीव जेटली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब समय-समय पर डिजिटल रूप से जो खबर दिखाने का काम करते हैं वह पत्रकारों की आवाज बनकर ब्लॉक, प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर आवाज उठाता रहता है साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार के द्वारा वेब मीडिया एवं सोशल मीडिया के लिए कुछ पॉलिसी लाई जा सकती है | आज हरेक व्यक्ति डिजिटल होता जा रहा है आगे जनसूचनाये तेजी से डिजिटल रूप से लोग पढ़ना एवं देखना पसंद करने लगे है | इसमौके क्लब के महासचिव एस पी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया के के सी माहौर ने सभी पत्रकार साथियो का सयुंक्त रूप से धन्यवाद् करते हुए कहा भविष्य में हरेक महीने एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जो नए मिडिया के साथी होने उन्हें जानकारी देने भी काम करेगा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब | क्लब के महिला पत्रकार साथियो ने अलग से मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन भी किया | इस मोके पर मुख्यारूप से दीपक शर्मा , उदय चंद शर्मा ,प्रवक्ता वेद वसिष्ठ ,एस के जांगड़ा,योगेंदर चौहान,महेन्दर प्रताप , विकाश चौधरी,महेश गोटवाल ,आरती राय,हिमांशी उपाध्याय ,माही,मोमिम ,कैमरामैन देवेंदर सिंह ,अरविन्द बक्शी ,रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे |