Home » ह्यूमन लीगल एंड क्राईम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात

ह्यूमन लीगल एंड क्राईम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात

by Mahesh Gotwal


नवगठित महिला खो-खो टीम का जिला उपायुक्त ने किया स्वागत
फरीदाबाद। ह्यूमन लीगल एड एंड क्राईम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की नवगठित खो-खो महिला टीम के सदस्यों ने आज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा तथा राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त विक्रम कुमार से मुलाकात की और उन्हें महिला टीम के आगामी खो-खो मैच के लिए खेल परिसर में मैदान उपलब्ध करवाने तथा इस मैच का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राधिका बहल ने जिला उपायुक्त को बताया कि उनकी एनजीओ पिछले दस वर्षाे से पूरे देशभर में कार्य कर रही है। खासकर महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा के साथ-साथ गरीब लड़कियों व महिलाओं को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाते तथा निरक्षर बच्चों को शिक्षित करने जैसे सामाजिक कार्य भी करती आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि कोविड के दौरान उनकी संस्था ने लोगों की हर तरह से मदद करने का भी कार्य किया है। एनजीओ ने महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से अपनी 25 सदस्यीय महिला खो-खो टीम तैयार की है, अब वह चाहते है कि सेक्टर-12 खेल परिसर में उन्हें मैच आयोजन के लिए मैदान उपलब्ध करवाया जाए और उनके पहले मैच में जिला उपायुक्त मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करें। इस पर जिला उपायुक्त विक्रम कुमार ने एनजीओ की इस पहल की जमकर प्रशंसा की और प्रशासन उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगा और यह अच्छी पहल है कि महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक की। इस अवसर पर मोनिका एडवोकेट, सुशील रावत एडवोकेट, पंकज गर्ग, रजनी, सुनीता, चांदनी, ऊषा, किरण, शबाना, निर्मला आदि शामिल थी।

Related Posts

Leave a Comment