Home » शहीदी दिवस पर पुष्प अर्पित कर त्रिमूर्ति बलिदानीयों को किया याद – अभाविप

शहीदी दिवस पर पुष्प अर्पित कर त्रिमूर्ति बलिदानीयों को किया याद – अभाविप

by Mahesh Gotwal

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला फरीदाबाद, बल्लभगढ़ नगर के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बलिदानीयों को किया याद। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया अभाविप बल्लभगढ़ नगर के कार्यकर्ताओं ने अटल पार्क सैक्टर – 2 में शहीदी दिवस पर अभाविप बल्लभगढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किया। 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1931 को आज ही के दिन भारत में ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकन में अपना अहम किरदार निभाने वाले तीन महान क्रांतिकारी शहीदे-आज़म भगत सिंह, अमर शहीद राजगुरु और अमर शहीद सुखदेव को फांसी पर लटकाया गया था। उनकी याद में हर साल 23 मार्च को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखे। इस मौके पर बल्लभगढ़ नगर मंत्री अमन दुबे ने बताया की देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमने वाले अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु व भगत सिंह आज भी हमारे प्रेरणास्रोत हैं। जिला सह संयोजक स्टूडेंट्स फॉर सेवा दीपक भारद्वाज ने कहा इन शहीदों की याद कर हर देशवासी का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रहेगा। त्रिमूर्ति बलिदानीयों को शहीदी दिवस पर कोटि कोटि नमन। इस अवसर अभिषेक, रोहित, निशांत, अंशु, दीपक बघेल, गौरव, रोहित, दीपेंदर, आकाश अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment