Home » आज IIAF ऑफ़िस में एक Press वार्ता आयोजित की गयी।जिसमें आने वाले आगामी दिसंबर 10-11-12 में IMT Industrial Expo 2022 Exhibition के बारे में प्रेस के माध्यम से जनता को अवगत कराया गया।

आज IIAF ऑफ़िस में एक Press वार्ता आयोजित की गयी।
जिसमें आने वाले आगामी दिसंबर 10-11-12 में IMT Industrial Expo 2022 Exhibition के बारे में प्रेस के माध्यम से जनता को अवगत कराया गया।

by Mahesh Gotwal

आज IIAF ऑफ़िस में एक Press वार्ता आयोजित की गयी।
जिसमें आने वाले आगामी दिसंबर 10-11-12 में IMT Industrial Expo 2022 Exhibition के बारे में प्रेस के माध्यम से जनता को अवगत कराया गया।
एग्ज़िबिशन का मुख्य उद्देश्य से रोज़गार को बढ़ावा देना, Product को बढ़ावा देना, नई-नई technology ke bare में logon को अवगत कराना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है।
IMT Industry Association के द्वारा यह दूसरा Expo किया जा रहा है पहला Expo की विशाल सफलता के देखते हुए इस बार इसको और बधिया तरीक़े से किया जा रहा है।
Association की तरफ़ से प्रधान प्रमोद राना, उप्रधान नितिन बरेजा, उप्रधान HS शेखों, जेनरल सेक्रेटेरी रश्मि सिंह, Addl Gen सेक्रेटेरी अजय अबरोल, ट्रेज़रर देवेन्द्र गोयल, JT. Secrty राजेंद्र कालरा, VP गोयल, VP Dalal, DP यादव, तेज Choudhary, एंड मीडिया प्रभारी IC Jain

Related Posts

Leave a Comment