दिनांक 16 जनवरी 2022
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा चोरी की घटनाओं के मामलों पर कार्रवाई करने के दिए गए र्निदेश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने आरोपी ताहिर उर्फ डॉन को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी ताहिर उर्फ डॉन जग्गी बल्लभगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ताहिर को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है आरोपी से थाना मुजेसर के क्षेत्र में से 12 जनवरी को चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपी नशे का आदी है जो नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई की गई