दिनांक 11 मार्च 2022
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने वाहन चोर धर्मोंद्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी धर्मेंद्र स्थाई रुप से राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव डीग का तथा अस्थाई रुप से फरीदाबाद के तिगांव रोड खेड़ी पर स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहता है। आरोपी ने गाडी सेंट्रो कार को अगस्त में थाना कोतवाली के क्षेत्र से चोरी किया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने खेडीपुल सब्जी मंडी से थाना कोतवाली के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य थाना सराय ख्वाजा में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। आरोपी से कार सेंट्रो और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी नशा करने का आदि है। नशा की पूर्ती के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी को अदालत में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर, कार सेंट्रो और मोटरसाइकिल को किया बरामद।
previous post