Home » गुमशुदा लडकी को बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से तलाश कर किया परिजनो के हवाले।

गुमशुदा लडकी को बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से तलाश कर किया परिजनो के हवाले।

by Mahesh Gotwal

दिनांक 3 फरवरी 2022

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने गुमशुदा लडकी को तलाश कर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा लडकी वजीरपुर रोड नैपकिन कंपनी में काम करती है। लडकी अपने घर से मनमुटाव के चलते 27 दिसम्बर को घर से निकल गई थी। गुमशुदा लडकी के परिवार वालों ने थाना खेडी पुल में लिखित सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है। पुलिस टीम ने पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर लडकी के जानने वालों का फरीदाबाद में पता किया गया। क्राइम ब्रांच कैट की टीम में उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए ददसिया फरीदाबाद में रहने वाली लडकी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से बरामद किया है।

पुलिस टीम ने लडकी से परिवारजनों के सामने पूछताछ की जिसमें पाया गया कि लडकी परिजनों से कुछ मनमुटाव था इसलिए नाराजगी में घर से निकल गई थी। जो अब उनके साथ जाना चाहती है। पुलिस टीम ने कानूनी प्रक्रिया उपरांत लडकी को परिजनो के हवाले कर दिया है। महिला के परिजनो ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related Posts

Leave a Comment