Home » गौ हत्या और अवैध हथियार के मामले में 5 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने पंजाब से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गौ हत्या और अवैध हथियार के मामले में 5 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने पंजाब से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

by Mahesh Gotwal

दिनांक 19 अप्रैल 2022

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नीतिश अग्रवाल के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाइ करते हुए थाना सेक्टर-58 प्रबंधक की टीम ने एक गौ हत्या और अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुस्ताक उर्फ हकला स्थाई रुप से फरीदाबाद के गांव धौज का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2013 और 2018 में अवैध हथियार के साथ गौ तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी वर्ष 2013 के मुकदमें में कोर्ट से जमानत पर था। जो अदालत में अभी तक पेश नही हुआ जिसके कारण आरोपी के विरुद्ध फरार होने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी इसके साथ ही वर्ष 2018 के मुकदमें में भी आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी का पंजाब का पता लगाया। जिसपर थाना प्रबंधक ने सब इंस्पेक्टर अंशुल, एएसआई मकसूद,सिपाही सूरज की एक टीम बनाकर आरपी को गिरफ्तारी के लिए पंजाब भेज दिया। पुलिस टीम ने आरोपी पंजाब के शहर खरड़ मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया की आरोपी पुलिस से बचने के लिए पंजाब के शहर खरड़ मोहाली में कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था।।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment