Home » रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल लगाने का अभियान शाही एक्सपोर्ट की दोनों कंपनियों में चलाया गया

रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल लगाने का अभियान शाही एक्सपोर्ट की दोनों कंपनियों में चलाया गया

by Mahesh Gotwal

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट फरीदाबाद फरीदाबाद पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की तरफ से दिनांक 29.01.2022 दिन शनिवार को स्पेशल सड़क सुरक्षा 2022 & रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल पर लगाने का अभियान आदरणीय डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद श्री जितेंद्र यादव जी के आदेशनुसार , आदरणीय जितेंद्र गहलावत जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिसर फरीदाबाद के मार्ग दर्शन एवं अधिवक्ता सतीश आचार्य जी,लतेश जी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड सेफ्टी कमिटी भारत सरकार के सदस्य देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के सहयोग से 29.01.2022 दिन शनिवार को रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल लगाने का अभियान शाही एक्सपोर्ट की दोनों कंपनियों में चलाया गया जिसमें 12 सौ से ज्यादा साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए इसमें शाही एक्सपोर्ट कंपनी के अधिकारियों को बताया गया कि आप अपनी कंपनी में जो बाइक, स्कूटी पर आते हैं उनको आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना है वरना चालान काटा जाएगा और सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगानी आवश्यक है पूरे शहर के अंदर सीसीटीवी कैमरे ज्यादातर लग चुके हैं कृपया सड़क पर चलते समय विशेष ध्यान रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें वरना आपका सीसी टीवी के माध्यम से चालान घर पर आ सकता है सड़क पर पार्किंग बड़े ध्यान से करें सावधान रहें सुरक्षित रहें अपने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें उनको केवल प्यार दें वरना 25,000 का चालान एवं 3 साल की माता-पिता को सजा हो सकती है कृपया इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा स्टाफ मेंबर एवं वर्कर को दें और जो भी आपके वर्कर ड्यूटी पर आते हैं वह ऑटो में कम से कम आएं क्योंकि जीवन सभी का अनमोल है सभी साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई सभी साइकिल वालों को समझाया गया कि साइकिल को अपनी साइड में चले धीरे चले और साइकिल को ठीक-ठाक रखें साइकिल पर घंटी अवश्य लगाएं अपनी अपनी साइकिल को साफ सुथरा रखें क्योंकि यही आप की रोजी रोटी है जिससे आप रोजाना अपने अपने ऑफिस आते जाते हैं इस स्पेशल अभियान में चौकी इंचार्ज सेक्टर 28 आदरणीय हर्षवर्धन जी एवं 112 विकास इंचार्ज सभी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने अपना अपना 112 नंबर के बारे में जानकारी दी कि अब कंट्रोल रूम का नंबर बदल गया है और इसी नंबर पर कोई भी इमरजेंसी हो तो आप फोन करें रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से दीपक यादव, अंकुर शरण ,विवेक चंडोक, बलजीत सिंह, अरुण जोशी, जसवीर सिंह शाही एक्सपोर्ट कंपनी से मैथ्यू साहब एवं उनकी टीम मौके पर उपस्थित रहे

हेलमेट एवं मास्क पुलिस को देखकर नहीं

अपने परिवार को देखकर पहने

Related Posts

Leave a Comment