भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर वृन्दावन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश में निकाली शोभायात्रा में पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता पं श्रीकांत शर्मा विधायक ने की यह यात्रा श्री रंग जी मन्दिर से शुरू होकर पूरे वृन्दावन हुए नगर भ्रमण करते हुए वापस रंग जी मन्दिर पहुंची पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा भगवान परशुराम जी हमारे अराध्य है भगवान सभी के होते भगवान परशुराम बहुत आदर्शवादी चरित्र व मात पितृ भक्त न्याय के प्रतीक हैं सभी ने भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर महन्त मुनिराज जी महाराज श्री राधे राधे बाबूजी पं बद्रीश व्यास पं धर्मवीर शास्त्री पं वासुदेव शास्त्री पं दशरथ थानेदार पं गौरव भारद्वाज पं योगेश शर्मा पं अनुराग शास्त्री पं शंकर शर्मा सहित भक्तजन उपस्थित रहे