प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 46 द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष में 18 फरवरी, शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री परदीप परमार( वरिष्ठ एडवोकेट , समाज सेवक ), श्री मती आशा रानी (एडवोकेट, Rtd. पुलिस इंस्पेक्टर ), राजयोगिनी Bk हरीश दीदी (center Incharge, sec 19), BK मधु दीदी ( center Incharge sec 46 ) , Bk ज्योति दीदी ( center Incharge sec 21 C) उपस्थित रहे।
Bk हरीश दीदी जी शिव रात्रि के महत्व के बारे में बताया। परमात्मा शिव का अवतरण कलयुग के अंत में प्रजापिता ब्रह्मा के मानवीय तन में होता है , स्वर्णिम संसार की स्थापना के लिए।
हमे शिव परमात्मा पर अपने अंदर की कमी कमजोरियों का दान करना है। परमात्मा से सर्व खजाने लेकर अपने को भरपूर करें।
Bk मधु दीदी ने कहा की परमात्मा शिव हम सब आत्माओं के परम पिता हैं।
उनसे शक्ति लेकर अपने को सशक्त बनाए। Bk ज्योति दीदी ने कहा की राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपने जीवन को खुशनुमा बनाए।
दिल्ली से पधारे Bk अनिल ग्रोवर ने शिव परमात्मा के गीत सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध किया। Bk नवीन भाई बताया हमारा लाइफ स्टाइल कैसा होना चाहिए। शिव परमात्मा का झंडा लहराया गया व केक काट कर सबको शिव जयंती की बधाईयां दी गई। इस अवसर पर काफी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: [email protected], ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button