Home » सड़क नियम तोड़ने पर घर पहुँचेगा पोस्टल चालान

सड़क नियम तोड़ने पर घर पहुँचेगा पोस्टल चालान

by Mahesh Gotwal


फ़रीदाबाद आयुक्त आदरणीय विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ने आज साइकिल यात्रा निकाली जिसमें लोगों को बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल चलाने बारे समझाया गया आज यह साइकिल यात्रा फ़रीदाबाद से साइकिल स्पीनर समूह के साथ इण्डिया गेट दिल्ली पहुँची वहाँ बिजेंद्र सैनी ने आए सभी लोगों को बताया कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगें हैं इसलिए आप सड़क नियम ना तोड़े वरना आपका जुर्माना पोस्टल द्वारा आपके घर पहुँच जाएगा ओर साइकिल चालकों को बताया के अपनी साइकिल को हमेशा सड़क की साइड निर्धारित जगह में ही चलाए रीफ़लेक्टर ज़रूर लगाए रात के समय साइकिल में लाइट भी ज़रूर लगाए ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके साइकिल स्पीनर समूह के अध्यक्ष जतिन गाँधी ने बताया की अपना साइकिल समूह हमेशा पूरे सड़क नियम के साथ साइकिल चलाता है हमारे समूह में अगली लाइट पिछली लाइट व हेलमेट अनिवार्य है जबकि दुपहिया चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आते हैं आपके घर पर आपका कोई इंतज़ार कर रहा है इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरो को भी बचाए आज इस साइकिल यात्रा में बिजेंद्र सैनी , जतिन गाँधी , गरिमा कौशिक, पवन, संचित , चिराग़ , वाशु व अन्य मोजूद रहें

Related Posts

Leave a Comment