Home » पुलिस ने ढाई महीने से लापता 19 वर्षीय युवती को परिजनों से मिलाया

पुलिस ने ढाई महीने से लापता 19 वर्षीय युवती को परिजनों से मिलाया

by Mahesh Gotwal

दिनांक 26 जनवरी 2022

फरीदाबादः क्राइम ब्रांच कैट ने पिछले माह नवंबर में डबुआ कॉलोनी से लापता एक 19 वर्षीय युवती को नोएडा से बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सौंपने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में बताया कि युवती 3 नवंबर को सुबह ऑफिस के लिए गई थी जो घर वापस नहीं आई थी। जिसकी तलाश घरवाले स्वयं ही कर रहे थे। युवती के पिता के द्वारा 9 नवंबर को लड़की के लापता होने की लिखित शिकायत थाना डबुआ में दी थी। परिजनों के काफी ढूढ़ने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चलने पर, पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच कैट ने तकनीकी सहयोग से पता लगाते हुए युवती को सदरपुर कॉलोनी सेक्टर 45 नोएडा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। युवती से बातचीत करने पर पता चला कि वह अपने घरवालों से नाराज थी इसलिए बिना किसी को कुछ बताये चली गयी थी। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले करते हुए उसके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी। युवती के परिजनों ने युवती को सकुशल पाकर पुलिस का आभार जताया।

Related Posts

Leave a Comment