प्रधानमंत्री अम्मा हॉस्पीटल के साथ नरक सिटी का भी दौरा करें एक बार : धर्मबीर भड़ाना

फरीदाबाद 23 अगस्त। देश के प्रधानमंत्री प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मगर अपने नेताओं की संपत्ति की जांच भी तो कराई जाए, जो हजारो करोड़ों के मालिक बने हुए है। उक्त कथन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल गुडग़ांव रोड जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर उनके साथ तिगांव विधानसभा प्रभारी आभास चंदीला, बडख़ल विधानसभा प्रभारी गुलशन बग्गा, फरीदाबाद विधानसभा प्रभारी प्रवेश मेहता, बल्लभगढ़ विधानसभा प्रभारी ओमपाल टोंगर, जिला महासचिव भीम यादव एवं जिला उपाध्यक्ष हितेश पालटा उपस्थित रहे। भड़ाना ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल दूसरी पार्टियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। दिल्ली में शिक्षा मंत्री मनीष सिशोदिया ने बेहतरीन काम किया और उन्होंने स्कूलों की स्थिति सुधारी है। उनके काम को विदेशों में भी सराहा जा रहा है, अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयार्क टाइम्स में भी उनके कार्यों की सराहना की गई है, मगर भाजपा उनको घेरने का प्रयास कर रही है और जबरदस्ती उनको ईडी एवं सीबीआई के शिकंजा कसकर डराने की कोशिश कर रहे हैं। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा का एजेंडा साफ है, जो भाजपा में आ जाएगा, वह सुरक्षित रहेगा और भाजपा के खिलाफ जाने वालोंं पर ईडी एवं सीबीआई की कार्यवाही होना तय है। उन्होंंने कहा कि मोदी जी अम्मा हॉस्पीटल का उद्घाटन करने तो आ रहे हैं, मगर एक बार उनको फरीदाबाद शहर की दुर्दशा भी दिखा दें। उनको दिखा दें कि फरीदाबाद को कितना स्मार्ट प्रदेश की भाजपा सरकार ने बनाया है। भाजपा नेताओं ने अफसरों के साथ मिलकर शहर की भोली-भाली जनता के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना मुगलकाल से की, जहां जनता को लूटा जाता था। 400 करोड़ घोटाले में बड़े मगरमच्छों को छिपाया जा रहा है, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री, जिनके क्षेत्र में घोटाले हुए, केन्द्रीय राज्यमंत्री क्या इनकी जिम्मेदारी नहीं बनती। भड़ाना ने प्रधानमंत्री से करोड़ों रुपए के घोटाले में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों एवं नेताओं की शह पर अधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करते, कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए। फरीदाबाद नगर निगम में 400 करोड़ का घपला, राजस्व विभाग में खुली लूट, एक्साईज विभाग में बड़ी बेईमानी के बाद एचपीएससी के अधिकारियों से करोड़ों रुपए की बरामदगी, सीएम सिटी में तैनात तहसीलदार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेेते पकड़ा जाता है, मगर सरकार केवल जांच के नाम पर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि फॉर्मेसी के चेयरमैन धनेश अदल्खा को बचाया जा रहा है। भाजपा सरकार को यह बात पता है की अगर वह पकड़ा गया तो पता नहीं भाजपा सरकार के कौन-कौन से राज उजागर करेगा। इसलिए भाजपा सरकार धनेश अदल्खा को बचा रही है और मुझे तो लगता है की हरियाणा के मुख्यमत्री ने अदल्खा को गोद लिया हुआ है इसी कारण अभी तक उसकी गिरफ्तारी नही हुइ है। इस मौके पर तिगांव विधानसभा प्रभारी आभास चंदीला ने कहा कि हमारे फरीदाबाद के अंदर केवल एक सरकारी अस्पताल है जोकि बीके अस्पताल है, जिसमेंं आज तक आईसीयू की सुविधा नहीं है वेंटिलेटर बेड नहीं है। जितना पैसा प्रधानमंत्री जी कि आवभगत में लग रहा है अगर इतना पैसा एक सरकारी अस्पताल बनाने में लगाया जाता तो जनता को इसका बहुत लाभ मिलता और बल्कि इससे कम पैसे में ही एक अच्छा सरकारी अस्पताल बन जाता। ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रभारी प्रवेश मेहता ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हुड्डा एवं वढेरा को जेल के पीछे भेजने की बातें बनाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ गलबेली करते नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि भाजपा ने किस प्रकार जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल की। विपक्ष का कोई भी नेता, कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ईडी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे। बडख़ल विधानसभा प्रभारी गुलशन बग्गा ने कहा कि सडक़े पूरी टूटी हुई है, रोड पर पानी भरा हुआ है, मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने कल ही सैक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रोड का उद्घाटन किया है, आज से पहले ये कहां थे। प्रधानमंत्री के दौरे के चलते ये आनन-फानन में उद्घाटन कर रहे हैं। इस मौके पर बल्लभगढ़ विधानसभा प्रभारी ओमपाल टोंगर ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में जमकर घोटाले हुए हैं, मगर यहां के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने आज तक इस पर एक बयान नहीं दिया। सैंकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले हो गए, मगर मंत्री जी चुप बैठे रहे। इसे घोटाले में उनकी संलिप्तता साफ नजर आ रही है। उनकी जांच की जानी चाहिए। जिला महासचिव भीव यादव एवं जिला उपाध्यक्ष हितेश पालटा ने सयुक्त बयान में कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों, बढती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चलते आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम करने को मजबूर है। पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस से अब यह साफ हो चुका है कि आने वाले नगर निगम चुनावों में पार्टी उभरकर आएगी और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी। इस मौके पर संदीप राव, हिमांशु शेट्टी, नरेश शर्मा, राजकुमार यादव एवं अरुण कुमार मौजूद रहे। 

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: [email protected], ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button