Home » भाजपा पार्टी द्वारा जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन हुआ

भाजपा पार्टी द्वारा जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन हुआ

by Mahesh Gotwal

फरीदाबाद 9 अक्टूबर, 2023 को भाजपा पार्टी द्वारा जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी थे। ट्रांसपोर्ट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी बल्लभगढ़, विधायक श्री राजेश नागर तिगांव फरीदाबाद, विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता जी फरीदाबाद, state secratary श्री मनीष यादव जी गुरुग्राम एवम भाजपा पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
Brahmakumaris sec 46, Faridabad की संचालिका बीके मधु बहन को भी इस सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में invite किया गया। बीके मधु ने मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया।और उनको ब्रह्माकुमारिज माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। सभी अतिथिगणों का भी तिलक लगाकर सम्मान किया।

Related Posts

Leave a Comment