Home » हर घर तिरंगा मुहिम के चलते मूलचंद शर्मा जी कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार के आदेशों पर जितेंद्र बंसल एवं समस्त टीम द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

हर घर तिरंगा मुहिम के चलते मूलचंद शर्मा जी कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार के आदेशों पर जितेंद्र बंसल एवं समस्त टीम द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

by Mahesh Gotwal

स्वाधीनता के 75 वर्षगाँठ पूर्ण होने पर वार्ड 43 बल्लभगढ़ में हर घर तिरंगा मुहिम के चलते मूलचंद शर्मा जी कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार के आदेशों पर जितेंद्र बंसल एवं समस्त टीम द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया
इस उपलक्ष्य पर मंत्री जी ने बताया की आज़ादी का 75वाँ महोत्सव एक कर्तव्य काल की भी तरह है , जिसे हम सबको एक त्योहार रूप में मनाना चाहिए साथ ही निष्ठा पूर्वक तिरंगे का सम्मान करना चाहिए तभी हम सही दृष्टी से उन अनेक शहीद बलिदानियों एवं वीर क्रांतिकारियों के सपने का भारत बना पाएंगे

इस मौक़े पर स्वयं वार्ड 43 से जितेंद्र बंसल , सुखबीर मलेरना, अरुण द्विवेदी , तरुण शर्मा , बलजीत सिंह , सतवीर शर्मा, बिशन बंसल,पारस जैन, महावीर सैनी,, गौरव, धीरज,मनोज, महेश , दिनेश चौहान, राकेश , नवीन सिंगला , मोहन श्याम , , बिट्टू ,अमित, कमल,सलमान, धीरज, सोनू, संदीप, प्रवीण, लक्ष्मण, प्रदीप, पंकज,विकास, अरिहंत,रोहित, मनीष, बंटी,एवं अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment