फरीदाबाद, 15 मई : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृतव में 8 वर्ष पूरे होने की खुशी में भाजपा द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम 8 साल बेमिसाल के तहत किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हरपाल सिंह चीका का फरीदाबाद आगमन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा 8 साल पूरे होने को भाजपा द्वारा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इसी के तहत लगातार 21 दिन के प्रवास के तहत हर कार्यकर्ता को 100-100 सदस्यों के घर पर जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हरपाल सिंह चीका का आगमन फरीदाबाद में हुआ, जहां भाजपा किसान मोर्चा की टीम ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए उनका स्वागत अलग-अलग स्थानों पर किया। अलावलपुर चौक पर जिले की टीम के साथ राजू ठाकुर, ललित नागर, उत्कर्ष गर्ग, जय भगवान के साथ अलावलपुर गांव में हरेंद्र सिंह जनौली, जीत सिंह बलराम ने अपने किसान मोर्चा के साथियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, मोहना में मनोज भाटी, कपिल शर्मा, प्रेम तेवतिया ने अपने तमाम साथियों के साथ पुष्प मालाओं से हरपाल सिंह चीका का स्वागत किया। पंचायत जुग्गी में सुरजीत मेंबर, गुरमीत सिंह व समस्त गांव की सरदारी ने उन्हें पगड़ी बांधकर मान-सम्मान किया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने लोगों को बताया हम आपके बीच में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की योजनाओं को लेकर आपके साथ चर्चा करने आए हैं। उन्होंने किसान हितैषी एवं आम जनमानस के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं से एक विशेष आग्रह भी किया कि नशे से दूर रहें। क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है, इसलिए देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी युवा साथियों पर है। सुखबीर मलेरना ने विशेष अपील करते हुए कहा कि हमारी युवा हमारी आन है और हम अपनी आन को नहीं डूबने देंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी हरपाल सिंह चीका ने सभी को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सभी को जागरूक करते हुए चंदावली चौक पर बल्लभगढ़ विधानसभा, हनुमान मंदिर बाटा चौक पर एनआईटी विधानसभा, पाली मंडल ओम प्रकाश डागर, नरेंद्र तोमर सहित दोनों विधानसभाओं के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सेक्टर 16 में कुलदीप साहनी ने अपनी समस्त टीम के साथ और फरीदाबाद और बडख़ल विधानसभा मिलकर स्वागत किया। इस कड़ी में कुलदीप साहनी और उनकी समस्त टीम टोनी पहलवान, टीटू पहलवान, जसवंत सिंह, अमरजीत सभी ने मिलकर उनका स्वागत किया और उनके विचार सुने। जिले के सभी 6 विधानसभाओं में धूमधाम से भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना और उनकी समस्त टीम ने उनका आभार और धन्यवाद स्वागत किया।