Home » कुरूक्षेत्र में होने वाली 29 मई की रैली होगी ऐतिहासिक : धर्मबीर भड़ाना

कुरूक्षेत्र में होने वाली 29 मई की रैली होगी ऐतिहासिक : धर्मबीर भड़ाना

by Mahesh Gotwal

फरीदाबाद, 15 मई। जिला कार्यालय पर वार्ड नं. 19 के प्रभारी अमित शर्मा एवं वर्मा जी द्वारा जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृतव में मृदु ढींगरा, अनीता ढाका, पवन कुमार, विजय सिंह, देवेन्द्र, महेन्द्र, पंकज वर्मा, जयदीप, शशी, विनोद, सोनी, अर्चना वर्मा, आलोक वर्मा एवं सरोज आदि ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। पार्टी के जिला महासचिव भीम यादव, दक्षिण हरियाणा जोन की महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, उमा सागर ने सभी लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से जोगेन्द्र चंदीला, निरंकार जी, चंदन सिंह, विनोद भड़ाना, श्यामबीर भड़ाना एवं वर्मा जी उपस्थित रहे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जब से पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मॉडल को अपनाया है, पूरे हरियाणा में आप पार्टी की सुनामी चल पड़ी है। आज प्रत्येक नागरिक हरियाणा सरकार की नीतियों से आहत है और दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं पाना चाहता है। इसी को देखते हुए भारी संख्या में महिलाएं एवं युवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करती है। धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 मई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृतव में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली ऐतिहासिक होगी। प्रदेश के कोने-कोने से लोग उनको देखने के लिए भारी संख्या में रैली में शिरकत करने पहुंचेंगे। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। पुलिस की नाक के नीचे गुंडागर्दी हो रही है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में बीते कल एक युवा एवं उसकी माता के साथ जिस प्रकार से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गुंडों ने मारपीट की है वह शर्मनाक है। आम आदमी पार्टी गरीब एवं महिलाओं पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है। फरीदाबाद में बढ़ रहे गुंडाराज एवं कानून व्यवस्था को लेकर आप पार्टी शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगी और गुंडा तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही करने की मांग करेगी। भड़ाना ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का प्रत्येक सिपाही कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता के साथ खड़ा है। भड़ाना ने कहा कि पिछले आठ सालों में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को केवल महंगाई और भ्रष्टाचार का तोहफा दिया है, इस सरकार में जहां महंगाई ने रिकार्ड तोड़े वहीं भ्रष्टाचार के मामलों ने भी इस सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया। उन्होंने पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल के बारे में लोगों को विस्तार से बताएं ताकि आने वाले समय में जनविरोधी इस सरकार का देश प्रदेश से सूपड़ा साफ किया जा सके।

Related Posts

Leave a Comment