फरीदाबाद, 9 अक्तूबर : महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता जितेन्द्र चंदेलिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने आए हुए सभी अतिथियों एवं लोगों को बाल्मीकि जयंती के मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि महर्षि वाल्मीकि को न सिर्फ आदि कवि माना गया है बल्कि संस्कृत भाषा के प्रथम कवि हैं, जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन पर आधारित रामायण महाकाव्य की रचना की थी। हिंदू धर्म में महर्षि वाल्मीकि की जयंती का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने जितेन्द्र चंदेलिया एवं उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने बाल्मीकि मन्दिर, बाढ़ मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में भगवान बाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर उनके साथ बंसीलाल, दान सिंह, राजेन्द्र, आत्माराम, कृपाल, वीरेन्द्र, सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।