Home » 22 अप्रैल को कुलेना मे मनेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

22 अप्रैल को कुलेना मे मनेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

by Mahesh Gotwal


भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट गांव कुलेना मोहना की बैठक सैक्टर – 12 टाऊन पार्क फरीदाबाद मे आयोजित की गई बैठक मे निर्णय लिया गया 22 अप्रैल 2023 शनिवार को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा सुबह 9 बजे हवन 10 से सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथि सम्मान भण्डारा प्रसाद सायं 4 बजे कुश्ती दंगल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी पं मूलचंद शर्मा केबिनेट मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदय सम्राट पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णलाल गुर्जर राज्यमंत्री भारत सरकार श्री दीपक मंगला विधायक श्रीमती सीमा तिरखा विधायक पं टेकचन्द शर्मा पूर्व विधायक श्री करण दलाल पूर्व मंत्री पं नीरज शर्मा विधायक पं वीरपाल दीक्षित पं अरविंद भारद्वाज पं गोपाल शर्मा पं सुरेन्द्र वशिष्ठ पं लख्मीचंद भारद्वाज पं गौरव गौतम सम्मानित समाज व महानुभाव सादर आमंत्रित है इस अवसर पर छिद्दाराम परसीराम दीपचंद ऋषि अजीत ब्रह्म सियाराम रामी डा रामबीर मोहन सरपंच त्रिलोक बिशन श्याम जगदीश सरपंच हरीश मुरली सहित अन्य उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment