Home » पड़ोसी से झगड़े के चलते शराब तस्कर आरोपी पपीता अपने पास रखता था अवैध देसी कट्टा, क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पड़ोसी से झगड़े के चलते शराब तस्कर आरोपी पपीता अपने पास रखता था अवैध देसी कट्टा, क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

by Mahesh Gotwal

दिनांक 19 दिसंबर 2021

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 ने एक शराब तस्कर को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वसीम उर्फ पपीता है जो फरीदाबाद के सेक्टर 29 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम थाना खेड़ीपुल क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पपीता अपने साथ अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। यदि तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बता के स्थान पर पहुंचे जहां पर आरोपी को देसी कट्टे सहित काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौलतथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी से जब पिस्तौल रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को थाना खेड़ीपुल में लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब तस्करी का धंधा करता है और पड़ोसी से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा होता रहता था और इसी झगड़े के चलते वह 1 साल पहले पलवल से देसी कट्टा खरीद कर लाया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment