Home » इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने 75th Chartered Accountants’ Foundation Day के अवसर पर बाइसिकल मैराथन का आयोजन किया

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने 75th Chartered Accountants’ Foundation Day के अवसर पर बाइसिकल मैराथन का आयोजन किया

by Mahesh Gotwal

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने ICAI Bhawan, Plot No. 43, Sector-20A, Faridabad में दिनाँक 1st July, 2023 को 75th Chartered Accountants’ Foundation Day के अवसर पर बाइसिकल मैराथन का आयोजन किया जिसमे 150 से अधिक सी ए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ के भाग लिया I बाइसिकल रैली ICAI Bhawan, Faridabad से सेक्टर -12, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तक गई और फिर वहा से ICAI BHAWAN तक वापिस आई I जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस, सी ए मोहित गर्ग, डिप्टी कमिशनर, इनकम टैक्स, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, सी ए प्रांजल जैन, ए आई आर 335, UPSC, CSE, 2022, सी ए नीरज गोयल (प्रेजिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद प्रोफेशनल्स) एवं सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल, स्पेशल इंवाइटी उपस्तिथ थे ! शाखा के चेयरमैन सी ए नितेश पराशर ने मुख्य अतिथि सी ए मोहित गर्ग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर सी ए प्रांजल जैन, सी ए नीरज गोयल, सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल का ग्रोइंग प्लांट से स्वागत किया ! कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस, सी ए मोहित गर्ग, डिप्टी कमिशनर, इनकम टैक्स, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, सी ए प्रांजल जैन ने धव्जरोहण कर 75th सी ए स्थापना दिवस का शुभारंभ किया ! इसके बाद ब्लड डोनेशन एवं निःशुल्क शरीरिक जांच कैंप का शुभारंभ भी किया I शाखा के चेयरमैन सी ए नितेश पराशर ने मुख्य अतिथि सी ए मोहित गर्ग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर सी ए प्रांजल जैन, सी ए नीरज गोयल, सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यो को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया I मंच का संचालन सी ए मोहित अग्रवाल (सचिव, फरीदाबाद ब्रांच) ने किया ! ब्लड डोनेशन कैंप में 174 मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया I अंत में सी ए मनुज गर्ग (कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद ब्रांच) ने धन्यवाद के शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ए हर्ष कुमार मित्तल (इमीडियेट पास्ट चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सी ए संजय गुप्ता, सी ए संदीप शर्मा, सी ए शिव कुमार शर्मा (एग्जीक्यूटिव मेंबर्स, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए जितेंदर चावला, सी ए अमित पुनियानी, सी ए अरविन्द गुप्ता (पास्ट चैयरमेन, फरीदाबाद ब्रांच) , सी ए विपिन शर्मा (एक्स-ओफ्फिसिओ मेम्बर, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए दीपक गर्ग (पास्ट NIRC चेयरमैन), सी ए योगेश सिंह, सी ए कुलदीप गोस्वामी, सी ए राजेश कुमार खंडेलवाल, सी ए संजय चांडक, सी ए हरीश मंगला, सी ए मनोज जैन, सी ए हेमंत खत्री, सी ए मनीष बांगा उपस्थित थे !

Related Posts

Leave a Comment