इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने ICAI Bhawan, Plot No. 43, Sector-20A, Faridabad में दिनाँक 1st July, 2023 को 75th Chartered Accountants’ Foundation Day के अवसर पर बाइसिकल मैराथन का आयोजन किया जिसमे 150 से अधिक सी ए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ के भाग लिया I बाइसिकल रैली ICAI Bhawan, Faridabad से सेक्टर -12, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तक गई और फिर वहा से ICAI BHAWAN तक वापिस आई I जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस, सी ए मोहित गर्ग, डिप्टी कमिशनर, इनकम टैक्स, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, सी ए प्रांजल जैन, ए आई आर 335, UPSC, CSE, 2022, सी ए नीरज गोयल (प्रेजिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद प्रोफेशनल्स) एवं सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल, स्पेशल इंवाइटी उपस्तिथ थे ! शाखा के चेयरमैन सी ए नितेश पराशर ने मुख्य अतिथि सी ए मोहित गर्ग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर सी ए प्रांजल जैन, सी ए नीरज गोयल, सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल का ग्रोइंग प्लांट से स्वागत किया ! कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस, सी ए मोहित गर्ग, डिप्टी कमिशनर, इनकम टैक्स, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, सी ए प्रांजल जैन ने धव्जरोहण कर 75th सी ए स्थापना दिवस का शुभारंभ किया ! इसके बाद ब्लड डोनेशन एवं निःशुल्क शरीरिक जांच कैंप का शुभारंभ भी किया I शाखा के चेयरमैन सी ए नितेश पराशर ने मुख्य अतिथि सी ए मोहित गर्ग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर सी ए प्रांजल जैन, सी ए नीरज गोयल, सी ए दिनेश कुमार अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यो को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया I मंच का संचालन सी ए मोहित अग्रवाल (सचिव, फरीदाबाद ब्रांच) ने किया ! ब्लड डोनेशन कैंप में 174 मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया I अंत में सी ए मनुज गर्ग (कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद ब्रांच) ने धन्यवाद के शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ए हर्ष कुमार मित्तल (इमीडियेट पास्ट चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सी ए संजय गुप्ता, सी ए संदीप शर्मा, सी ए शिव कुमार शर्मा (एग्जीक्यूटिव मेंबर्स, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए जितेंदर चावला, सी ए अमित पुनियानी, सी ए अरविन्द गुप्ता (पास्ट चैयरमेन, फरीदाबाद ब्रांच) , सी ए विपिन शर्मा (एक्स-ओफ्फिसिओ मेम्बर, फरीदाबाद ब्रांच), सी ए दीपक गर्ग (पास्ट NIRC चेयरमैन), सी ए योगेश सिंह, सी ए कुलदीप गोस्वामी, सी ए राजेश कुमार खंडेलवाल, सी ए संजय चांडक, सी ए हरीश मंगला, सी ए मनोज जैन, सी ए हेमंत खत्री, सी ए मनीष बांगा उपस्थित थे !
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने 75th Chartered Accountants’ Foundation Day के अवसर पर बाइसिकल मैराथन का आयोजन किया
previous post