फरीदाबाद, 30 अगस्त। दो दिन से भुख हड़ताल पर बैठे हसंराज दायमा की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने वार्ड नं. 23 से सम्भावित उम्मीदवार एवं जिला प्रवक्ता हसंराज दायमा को जूस पिलाकर हड़ताल को खत्म कराया। इस मौके पर उनके साथ भीम यादव, राकेश भड़ाना, कृष्ण कागंड़ा, चचंल तवंर, परमजीत कौर, सलमा खान, मजुं गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, नरेश शर्मा, राम गौर, संदीप राव, सुभाष बघेल, सुनील त्यागी, गिरिराज खटाना, महक चंद, जोनी, दीपान्शु शर्मा, सतेंद्र ठाकुर, डॉ. राहुल, उपाध्य फौजी, खेम चंद कश्यप, गायत्री, उस्मान, हनीप, शेर मोहम्मद, हरि ओम, बाबू लाल, शोभा रानी, हितेश पालटा, सन्नी, आकाश, अजय खटाना एवं आदी मौजूद रहे। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि स्थानीय विधायक ने 2014 में यह वादे किये थे, कि अगर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में सरकार बनाती है तो लक्कड़पूर फाटक पर लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास या फिर पुल बनाएंगे। लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद भी, उन्होने कोई वादा पूरा नही किया और इसी कारण फाटक पर हर रोज दुर्घटनाए होती हैं और हर महीने हजारो लोग अपनी जान गवंाते है। सरकार की वादाखिलाफी एवं लोगों की असुविधा को लेकर हसंराज दायमा दो दिन की भुख हड़ताल पर बैठे थे। भड़ाना ने कहा कि यहां से लाखों लोग प्रतिदिन निकलते हैं, मगर सरकार, स्थानीय विधायक एवं पार्षद को लोगों की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों, विधायकों एवं नेताओं अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करते, कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए। भड़ाना ने कहा कि अगर भाजपा सरकार और जजपा सरकार अब होश में नहीं आती है और प्रदेश में आए दिन हो रहे घोटालों पर रोक नहीं लगाती है, तो आने वाले समय आम आदमी पार्टी हरियाणा कि पूरी टीम आपके साथ हड़ताल पर बैठेगी। इस मौके पर लक्कड़पूर के सभी स्थानिय निवासियों ने हसंराज दायमा को आर्शीवाद दिया और नारे लगाए कि ‘दायमा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है’।