Home » मान सम्मान सर्वोपरि पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

मान सम्मान सर्वोपरि पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

by Mahesh Gotwal

केशव माधव कालेज धूममणिकपुर दादरी गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनने पर पं अविनाश शर्मा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व अध्यक्षता पं श्रीचंद शर्मा एम एल सी ने की पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा ये जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है सरकार जनता के सपनों को साकार करने का प्रयास करे पं श्रीचंद शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास कार्यों को देखते हुए वोट दिया है व हम पं सुरेन्द्र शर्मा बबली का समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं पं अविनाश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया व पं सुरेन्द्र बबली को सम्मान स्वरूप फरसा भेंट किया इस अवसर पर पं राहुल शर्मा पं सीताराम पं मोहन शर्मा पं यशपाल पं संदीप पं अर्जुन पं कैलाश दादा पं देवेन्द्र शर्मा पं आशीष पं प्रिंस भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment