Home » डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन (एमआरईआई) की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, करीब 37 सौ लोगों ने कराई जांच

डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन (एमआरईआई) की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, करीब 37 सौ लोगों ने कराई जांच

by Mahesh Gotwal


फरीदाबाद, 29 मई, 2023: डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन (मानव रचना शैक्षणिक संस्थान) की ओर से एनआईटी-5 स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 13वां स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस समापन शिविर में स्कूल के कुल 8 सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच और काउंसलिंग की गई। इस कार्यक्रम के साथ फाउंडेशन की ओर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों का समापन हो गया। फाउंडेशन की ओर से इससे पहले शहर में सेक्टर-28 वृद्धाश्रम, सेक्टर-21, सेक्टर-19, एतमादपुर, गांधी कॉलोनी, दयालपुर, साईं धाम सेक्टर-86, मोहना, आईपी कॉलोनी, एनआईटी-5 और जीवन नगर में भी शिविर लगाए जा चुके हैं। जिनमें तकरीबन 37 सौ लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच, डेंटल चैकअप, न्यूट्रिशन सलाह और स्वास्थ्य परामर्श का लाभ दिया गया है। शिविर के दौरान संस्थान के डेंटल साइंसेज, फिजियोथेरेपी, पोषण और मनोविज्ञान ने विशेष सहयोग दिया। साथ ही संस्थान के फैकल्टी सदस्यों के साथ स्टूडेंट्स वॉलंटियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई।

Related Posts

Leave a Comment