Home » निशानेबाजी के लिए इटली गया फ़रीदाबाद का बेटा:पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली

निशानेबाजी के लिए इटली गया फ़रीदाबाद का बेटा:पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली

by Mahesh Gotwal

मोहित पाराशर निशानेबाजी के लिए एमबरीबेड सूटिंग रेंज इटली खेलने के लिए गए इससे पहले मानव रचना शूटिंग रेंज फिर करणी सिंह सूटिंग रेंज सहित बहुत से गेम खेले है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इटली खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है।
पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बताया बहुत हो खुशी रही है हमारा पुत्र इटली खेलने जा रहा है इससे दादा जी परिवार सहित फरीदाबाद का भी मान सम्मान बढा है भगवान से प्रार्थना है अपने मुकाम को हासिल करे और विजय श्री हासिल कर लौटे विदेश यात्रा पर जाने से पहले परिवार ने विदाई दी इस अवसर पण्डित हरीश पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर साहिल अनुराग राजेश उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment