Home » 9 दिसंबर को भिवानी में जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर फरीदाबाद जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया को मिल रहा अपार जनसमर्थन

9 दिसंबर को भिवानी में जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर फरीदाबाद जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया को मिल रहा अपार जनसमर्थन

by Mahesh Gotwal


जन नायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है
प्रभारियों सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता दौरा कर शहर और ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने का न्यौता दे रहे है इसी कड़ी में जजपा लीगल सेल जिला संयोजक गुलाब रावत ने अपने कार्यालय मे जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अनंतराम तंवर एवं सह प्रभारी सूबे सिंह बोहरा मौजूद रहे
इनके साथ पार्टी के हलका अध्यक्ष कुलदीप तेवतिया,,दीपक चौधरी हाजी करामत अली,अमर नरवत जितेंद्र चौधरी,जग्गी मेंबर, अजय भड़ाना,गगन अरोड़ा डा. देवेंद्र बक्शी एवं कृष्ण कपासिया मौजूद रहे।
आज हुई लीगल सेल की मीटिंग में मौजूद वकीलों द्वारा भी रैली की सफलता को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सूरज पंडित, टीका डागर, रविंदर अहलावत, हरबंस गोधरा, निशांत नागर, नितिन तेवतिया, विकास तेवतिया, लोकेश भड़ाना, अक्षय कौशिक, सतीश खटाना, उधम सिंह, मंजूर अली, मनोज मोर, गिरीश रावत, मानव वर्मा, विकास आधाना, कांति सिंह, अमित नरवत, मयंक वत्स, सुरेंद्र जांगड़ा, अमित टंडन आदि मौजूद रहे!

Related Posts

Leave a Comment