Home » क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को किया काबू

क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को किया काबू

by Mahesh Gotwal

पुलिस प्रेस नोट 27 जनवरी 2022

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार आरोड़ा ने अवैध नशा तस्करी के मामलो में कार्रवाई के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी राहुल को अवैध शराब तस्करी के मामले में थाना आदर्श नगरक्षेत्र से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल बल्लबगढ़ के हरी विहार में रहता है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राहुल को शराब की 27 देसी मस्ताना तथा 24 रॉयल स्टेग बोतल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने पैसे के लालच नें शराब बेचने का काम किया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

Related Posts

Leave a Comment