दिनांक 20 फरवरी 2022
फरीदाबाद-डीजीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच इन नाइटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम साहा निवासी नंगला एनक्लेव भड़ाना चौक के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी वसीम साहा को थाना पल्ला के चोरी के मुकदमे में नंगला एनक्लेव एनआईटी से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक चोरी की मोटरसाइकिल और 1800/- रुपए नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी चोरी के मुकदमों में दो बार जेल जा चुका है। आरोपी ने पहले एक मुकदमे में इको गाड़ी से सीएनजी सिलेंडर चोरी किया था। और एक मुकदमे कंपनी से लोहा चोरी किया था। आरोपी नशे का आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी को अदालत में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।