दिनांक 04 जनवरी 2022
फरीदाबादः पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी के तीन मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण है जो पलवल जिले का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी की धाराओं के तहत फरीदाबाद में तीन मुकदमे दर्ज है जिसमें दो मुकदमे थाना आदर्श नगर तथा एक मुकदमा थाना मुजेसर में दर्ज है जिसमें आरोपी ने पिछले 1 महीने में तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई तीनों मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपी के कब्जे से तीनों मोटरसाइकिल बरामद किया गया।। आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और इसी के चलते उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।