Home » क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

by Mahesh Gotwal

दिनांक 03 मार्च 2022

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सागर है जो फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम थाना बीपीटीपी एरिया में गश्त कर रही थी की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को बताए गए स्थान से काबू कर लिया। आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जो उसने पुलिस थाना बीपीटीपी एरिया से दिनांक 01 मार्च को रात को चोरी की थी जिसका मुकदमा भी थाना बीपीटीपी एरिया में दर्ज है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और उस रात वह नशे में धुत था और इसी नशे के चलते उसने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment