दिनांक 23 दिसम्बर 2021
फरीदाबादः क्राइम ब्रांच कैट ने दो लापता युवतियों को उनके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
लापता हुई पहली 16 वर्षीय लड़की पश्चिम बंगाल के सुंदरवन जिले के राजनगर की रहनेवाली है। यह 5 माह पूर्व से लापता थी तथा परिजनों ने स्थानीय थाना में इसकी गुमशुदगी के संबंध में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा फरीदाबाद सेक्टर-31 थानाक्षेत्र के राजीव नगर से किशोरी की बरामदगी के बाद पश्चित बंगाल पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं, कैट ने दूसरी 19 वर्षीय लापता युवती को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से बरामद किया है। युवती फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की रहनेवाली है और दो सप्ताह पहले लापता हो गई थी। युवतियों से बातचीत करने पर यह बात सामने आयी कि दोनों युवतियाँ घरवालों से नाराज होकर बिना किसी को कुछ बताये चली गई थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए युवती को सकुशल उन्हें सौंप दिया। परिजनों ने अपनी बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए फरीदाबाद पुलिस का आभार जताया।