नेशनल हाईवे ,जेआरटीआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने मिलकर रींगस टोल प्लाजा जयपुर राजस्थान पर एक विशेष अभियान सड़क सुरक्षा 2022 पर चलाया गया जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई इस अभियान में लोगों को बताया गया कि आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें, अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो आपको डबल जुर्माना भरना पड़ेगा टोल टैक्स पर ,मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं नशे से दूर रहें अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं सड़क के नियमों की पालना करें सड़क पर चलते समय झगड़े नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें साइकल वालों का सम्मान करें और एक दूसरे को सड़क पर सहयोग करें हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा स्पेशल अभियान में विशेष राणा कोरिडोर कंट्रोल मैनेजर, दिनेश पांडे रिवेन्यू मैनेजर, प्लाजा मैनेजर सतीश जांगिड़, प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश कुमार एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से जसवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी ने मिलकर दीया