Home » खुले मैनहॉल शहर में बन रहे हादसों का कारण : भारत अशोक अरोड़ा

खुले मैनहॉल शहर में बन रहे हादसों का कारण : भारत अशोक अरोड़ा

by Mahesh Gotwal


फरीदाबाद, 13 अप्रैल। शहर में सीवरेज के मैन हॉल लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं और 3 दिन पूर्व ही शहर में एक 28 वर्षीय बच्चा हरीश उर्फ हन्नी सीवरेज के मैन हॉल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मैन हॉलों के चलते शहर में हो रहे हादसों एवं दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी भारत अशोक अरोड़ा ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और शहर के वार्ड नं. 13 में ही 15 ऐसी जगहों को चिन्ह्ति किया है, जहां सीवर के मैन हॉल ढक्कन नहीं लगे हुए हैं। उनकी फोटोग्राफ पते सहित लगाकर निगमायुक्त को सौंपे और तुरंत प्रभाव से इन सीवरेज के मेन हॉलों को बंद करवाने की अपील की, ताकि किसी अन्य व्यक्ति या बच्चे को अपनी जान से हाथ न धोना पड़े। भारत अरोड़ा ने कहा कि वो पूरे फरीदाबाद में सीवरेज के मैन हॉलों के चलते हो रहे हादसों को लेकर चिंतित है और अभी उन्होंने वार्ड 13 में ही 15 ऐसी जगह चिन्ह्ति की हैं, जहां पर सीवरेज के ढक्कन नहीं लगे हैं। उन्होंने निगमायुक्त से अपील की, कि सीवरेज की इस समस्या को गंभीरता से लें और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्ती से कार्यवाही करें। क्योंकि इनकी छोटी सी लापरवाही से किसी की भी जान चली जाती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से निगमायुक्त से अपील की, कि इन सीवरेज ढक्कनों को बंद कराया जाए। भारत अरोड़ा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ नगर निगम में 200 करोड़ से अधिक का घोटाला हो जाता है, वहीं सीवरेज के ढक्कन नगर निगम में उपलब्ध नहीं हो पाते। निगमायुक्त यशपाल यादव ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि ये समस्या उनकी ही नहीं, अपितु हमारी भी है और इस पर हम गंभीरता से काम करेंगे। निगमायुक्त यशपाल यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरे शहर में उन जगहों को चिन्ह्ति कर उनको बंद करवाने का आश्वासन दिया, जिनसे हादसे होने की संभावना बनी रहती है। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से सन्नी वासुदेव, हरीश, खुशीराम व‌ संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

Related Posts

Leave a Comment