Home » ब्राह्मण सभा ने महर्षि दयानंद को याद किया

ब्राह्मण सभा ने महर्षि दयानंद को याद किया

by Mahesh Gotwal


अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर महर्षि दयानंद जी जयंती मनाई उन्हें पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा महर्षि दयानंद जी का जन्म 12 फरवरी 1924 को टंकारा में हुआ इनके पिता जी पं अम्बा शंकर तिवारी टैक्स कलैक्टर थे महर्षि दयानंद वेदो के ज्ञाता थे उन्होंने ने ही आर्य समाज की स्थापना की तो ऐसे महापुरुष के आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं दीपक पं ओमबीर पं कुणाल हरीराम साहिल प्रमोद आशीष सुनील दत्त रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Related Posts

Leave a Comment