अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक भारत माता के वीर सपूत श्रद्धेय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा नेता जी महान शख्सियत के धनी थे उन्होंने भारत को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया विदेश जाकर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की हिटलर भी नेता जी से बहुत प्रभावित हुआ और दस्ताने उतारकर हाथ मिलाया आज हम उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं हमें इन महानुभावों की जयंती पुण्यतिथि अवश्य मनानी चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर शर्मा पं जितेन्द्र पं योगेश पं दीपक पं चिंटू पं रामानुज पं टिंकू पं अशोक सहित अन्य उपस्थित रहे