Home » ब्राह्मण सभा ने किया मंगल पाण्डे को याद

ब्राह्मण सभा ने किया मंगल पाण्डे को याद

by Mahesh Gotwal


अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर 1857 की चिंगारी के प्रथम शहीद श्रद्धेय मंगल पाण्डे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा शहीद मंगल पाण्डे ने अंग्रेजी फौज द्वारा कारतूस के ऊपर गाय की चर्बी युक्त कारतूस को मुंह से खोलने के लिए मना किया था और पुरजोर विरोध किया धीरे धीरे ये चिंगारी का रूप ले चुकी श्रद्धेय मंगल पाण्डे ने कहा मैं सनातन धर्मी व जाति से ब्राह्मण हूं सच्चा भारतीय होने पर गर्व इसी बात के बदले फांसी पर चढ़ा दिया गया हमें उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए आज हम उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं सभी को इन महानुभावों की जयंती व पुण्यतिथि पर नमन अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं ओमबीर पं रामजीलाल पं आशीष पं रोहित पं श्रवण पं दीपक पं मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment