Home » ब्राह्मण सभा ने किया कंजक पूजन

ब्राह्मण सभा ने किया कंजक पूजन

by Mahesh Gotwal


अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीतांबरा पीठ बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद में नवरात्र दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में 51 कन्याओं को भोजन कराया गया सबसे पहले सभी के चरणों को धोकर चुन्नी ओढ़ाकर खीर पुड़ी सब्जी का भोग लगाकर उन्हें दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आदि नौ दिन साक्षात सभी के यहां विराजमान रही सभी भक्तजनों ने मां का विधिवत पूजन व्रत किया सनातन संस्कृति में दान पुण्य की बड़ी महिमा है इस अवसर पर पं राजेन्द्र मिश्र शास्त्री पं राकेश व्यास पं रामलाल पं राजू दादा पं कैलाश दादा पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं मोहित पं साहिल लक्ष्य मनोज सहित अन्य उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment