रक्तदान महादान हमारे रक्त की एक बूंद बचाए किसी की अनमोल जान इसलिए करें सभी रक्तदान नंगला एंक्लेव एन आई टी फरीदाबाद में भारती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत व मान सम्मान साथ श्री नागेन्द्र भड़ाना पूर्व विधायक श्री संदीप सेठी अध्यक्ष टेक्स बार पं यशपाल शर्मा एडवोकेट पं मनीष शर्मा श्री जयकुमार गोला वरिष्ठ पत्रकार आयोजक श्री धारासिंह नांदल व डॉ डी एस नांदल को पुनीत कार्य के लिए बधाई – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व सम्मानित टीम ।