फरीदाबाद, 15 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75वें स्वतत्रत दिवस के मौके पर शाहपुर कलां स्थित प्रताप एकेडमी एवं सेक्टर 8 स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व किसान मोर्चा ने 20 मंडलों में से 16 मंडलों में तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली, जिसमें युवा मंडल राजीव कॉलोनी, झाड़सेंतली, भारत कॉलोनी, कृषि विज्ञान केंद्र भगत सिंह चौक, अपने पैतृक गांव मलेरना, बल्लभगढ़ विधानसभा के आदर्श नगर मंडल में, फरीदाबाद विधानसभा के सीही मंडल में, सराय मंडल के तिगांव मंडल, खेड़ी मंडल, अजरौंदा मंडल, एनएच मंडल में 16 तिरंगा यात्रा निकाली। इसके अलावा सेक्टर 8 मेंं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, गांव शाहपुर कला में प्रताप एकेडमी पर ध्वजारोहण किया गया। झारसैंतली में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर उनके साथ मनोज भाटी, मुकेश जी, डालचंद मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र हुड्डा जिला सचिव, पूर्व सरपंच रतिराम, बड़े भाई देवी सरपंच, जगदीश सरपंच, प्रेम कौशिक, राजू ठाकुर, ऋषि राज गुप्ता, जितेंद्र बंसल, आनंद सिंह डबुआ, ज्ञानी भगत मौजूद रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने बताया कि हमें आजादी खैरात में नहीं मिली, बल्कि इसके लिए हमारे शहीदों ने बहुत शहादत दी है। हमने हमारे बुजुर्गों ने, हमारे युवा साथियों ने, उन क्रांतिकारियों ने जो ताकत दिखाई थी, उसी के बलबूते आजादी मिली। हमें आज तक सुनाया गया आजादी बिना खडक, बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, तो सब मिथ्या है। मलेरना ने बताया कि पूर्व की सरकारें डर गई थी कि जिस तिरंगे से देश आजाद हो सकता है, कहीं ऐसा ना हो जिससे हमारी सत्ता परिवर्तन हो जाए और इसलिए राष्ट्रीय झंडे पर उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया। इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले किसान मोर्चा की टीम के सभी साथियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया, जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री की मुहिम हर घर तिरंगा को लेकर चारों तरफ यात्रा निकाली और हर घर झंडा पहुंचाने का कार्य किया।
previous post