फरीदाबाद, 29 जुलाई। शहर के बदतर हालातो, स्मार्ट सिटी के नाम पर मचाई गई लूट और नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के सेक्टर 48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मेन रोड पर जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि सेक्टर 48 में पूरी तरह रोड पर पानी भरा हुआ है, मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता, कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव भीम यादव, वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता एवं वार्ड नं 15 से आम आदमी पार्टी की प्रताशी पद की उम्मीदवार परमजीत कौर ने कहा कि आज जो सुविधाएं दिल्ली की जनता को मिल रही हैं, वही सुविधाएं फरीदाबाद की जनता को भी मिलनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी लगातार शहर में जन सुविधाओं के मुद्दों को उठा रही है। पूरे फरीदाबाद शहर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। विस्तार हो रहा है। उन्होने कहा की सत्ताधारी भाजपा सरकार जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, इसलिए अब जनता ने नेक नीयत वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है। आने वाले नगर-निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। जिला महासचिव भीम यादव, राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता, परमजीत कौर, तेजवंत सिंह बिट्टू, राजू दीन, वाई के शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रमा तिवारी, जयपाल चंदीला, जोगिंदर चंदेला, मृदु ढिगड़ा, सिकंदर शर्मा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, दीप्तेश भारद्वाज, सुमित यादव, संदीप राव, नवीन कौशिक, चंद्रवीर, चंचल तवर, निशा खैरालिया, इंदु कुमारी, मेहर चंद हरसाना, मानचित्र वर्मा, राजकुमार, चंदन सिंह, मनोज कुशवाहा, संजय जुनेजा, अरुण कुमार, लाल सिंह, सलमा खान, राकेश आदि मौजूद रहे।