Home » आम आदमी पार्टी करेगीं स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म : पंकज गुप्ता

आम आदमी पार्टी करेगीं स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म : पंकज गुप्ता

by Mahesh Gotwal

फरीदाबाद, 26 अगस्त। नगर-निगम चुनावो के लेकर आम आदमी पार्टी के बडख़ल एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नीलम-बाटा रोड स्थित ओला होटल में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने की। आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा प्रदेश में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में बडख़ल एवं एनआईटी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। वार्डों में तैयारी करने वाले प्रत्याशियों का भी ऑब्जर्वेशन एवं आंकलन बैठक में किया गया। बैठक में उपस्थि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने निगम चुनावों, पंचायती राज संस्था के चुनावों की तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी जीत के साथ आगाज करना चाहती है। फरीदाबाद व गुडग़ांव नगर निगम की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी। सभी वार्डों से प्रत्याशियों की होड लगी हुई है, जिसके लिए विधानसभा प्रभारी एवं वार्ड सर्वेयर नियुक्त कर दिए गए हैं, जो जमीन से सही रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। हम चाहते हैं 2023 तक पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ी हो जाए और अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। इसके लिए विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी जा रही हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है, पार्टी लगातार बढ़ रही है और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। फरीदाबाद में होने वाले नगर नगम चुनावों तक इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया और कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना, आभाष चंदीला, गुलशन बग्गा, ओमपाल टोंगर, परवेश मेहता, भीम यादव, हिमांशु सेठी, सतबीर सिंह, ओ पी वर्मा, सुनील ग्रोवर, राजुद्दीन, राकेश भड़ाना, रोशन झा, राम गौर, संदीप राव, शैलेंद्र यादव, वाई के शर्मा, रविन्द्र फौजदार, अमन गोयल, हितेश पलटा, विनय यादव, बृजेश नगर, सुरेन्द्र भाटी, तेजवंत सिंह बिट्टू, मनीष भाटिया, हरजिंदर मेंहदीरत्ता, हंसराज दायमा, चंचल तंवर, कृष्ण कांगड़ा, परमजीत कौर, संजय जुनेजा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment