विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्मकुमारीज सेक्टर 46, फरीदाबाद सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथिगण श्री R P हंस डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब व श्रीमती टीना हसीजा(Educator & Career Counselor) द्वारा सेवाकेंद्र पर वृक्षारोपण किया गया।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु दीदी ने बताया पर्यावरण का संतुलन बनाने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा अनेक जगह वृक्षारोपण किया गया ।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए मन के विचारों की शुद्धि भी जरूरी है ।पेड़ लगाने के साथ-साथ अपने जीवन रूपी बगिया में भी एक गुण को भी रोपित करें ।मधु दीदी जी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था 50वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर कल्पतरुह अभियान के अंतर्गत पौधे लगा रही है। अभियान के द्वारा 3 महीने के दौरान पूरे देश भर में 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे ।इस अवसर पर कार्यक्रम में काफी लोग उपस्थित रहे।